– रोहन पिंपळे / कविता /
बच्चों को दर्द में देखकर,
बेशक मां को भी दर्द होता है…
पर बात तो यह भी सच है यारों के,
बाप का दिल भी कम नहीं रोता है…
भले उस बाप का प्यार हमें,
यूं आसानी से दिखाई नहीं देता…
पर हर बच्चे के सर पर,
उसके बाप का आशीर्वाद होता है…
कौन कम्बख़्त कहता है कि,
वह कभी दर्द में रोते नहीं…
थोड़ा गौर से देखिएगा जनाब,
दर्द मुस्कुराहट के पीछे छुपा होता है…
जो पड़ती है किसी चीज़ की ज़रूरत,
तो वह १० का १०० करके देते हैं…
माना के वह खुलकर प्यार नहीं दिखाते,
पर प्यार करने का उनका अलग अंदाज़ होता है…
हमेशा से सराहा गया है मां को
वह जितना भी करे बेशक कम ही है…
पर यह न भूलना कभी जिंदगी में कि
मां के पीछे खड़ा अपना बाप ही होता है…